---- विज्ञापन ----
News24
विदिशा: जिला स्वास्थ्य विभाग में लाखों का घोटाला उजागर हुआ है। जिले के सिरोंज ब्लॉक में पदस्थ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से शासन को लाखों को चूना लगाया गया।
यहां चार साल से गैरहाजिर रहीं दो एएनएम (सहायक नर्सिंग मिडवाइफरी) का वेतन हर माह निकलता रहा। दोनों एएनएम सिरोंज में पदस्थ हुई थीं, लेकिन एक दिन ही नौकरी पर गईं।
मामला तब उजागर हुआ जब जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने दोनों एएनएम की परिवीक्षा अवधि की जानकारी सिरोंज बीएमओ से मांगी और बीएमओ ने उन्हें चार साल से गैरहाजिर बताया।
करीब 24 लाख रुपये का रुपए का हुआ फर्जीवाड़ा
सिरोंज और विदिशा के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने करीब 24 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा किया है। बताया जाता है कि एक एएनएम को करीब 25 हजार रुपये औसत वेतन प्रतिमाह मिलता है। इस तरह दोनों एएनएम के नाम पर एक साल में 6 लाख और चार साल में 24 लाख रुपये निकल गए। दरअसल, दोनों एएनएम की परिवीक्षा अवधि की जानकारी दो साल में लेनी थी लेकिन कोरोना के कारण ये प्रक्रिया रुकती चली गई। जब हालात सामन्य हुए और वरिष्ठ कार्यालय ने जानकारी मांगी तब इसका खुलासा हुआ।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.