---- विज्ञापन ----
News24
जबलपुर: गाजे-बाजे के साथ दूल्हा अपनी दुल्हन को बड़े जोश के साथ लेने दरवाजे पर पहुंचता है। पूरे परिवार में खुशी का माहौल रहता है। लोग स्टेज पर आकर बधाइयों की झड़ी लगा देते हैं। लेकिन अचानक शादी के बाद दूल्हे के साथ कुछ ऐसा होता है कि पूरा परिवार अपना सिर पीटता है, थाने में रिपोर्ट दर्ज होती है।
पूरा मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर का है, यहां कोई एक नहीं बल्कि कई परिवारों से इसी तरह का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर आरोपी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है। जिले की लार्डगंज पुलिस के अनुसार आरोपी दुल्हन सारिका जैन और उसका पति विवेक जैन को दोनों मिलकर फिल्मी अंदाज में कुंवारे लड़कों को अपने जाल में फंसाते थे फिर उस से ठगी करके रफूचक्कर हो जाते थे।
आरोपियों से पूछताछ में पुलिस ने बताया कि, आरोपी विवेक जैन और उसकी पत्नी सारिका जैन ऐसे युवाओं की तलाश में होते थे, जिनकी शादी नहीं हो रही है या किसी कारणवश अब तक वह कुंवारे हैं। पहले ये लोग किसी तरह उनके कॉन्टेक्ट में पहुंचते फिर उनसे व्हाट्सएप पर लड़कियों के फोटो भेज कर शादी कराने का झांसा देते थे। पीड़ित जब उनके झांसे में फस जाते तो विवेक जैन अपनी ही पत्नी यानी सारिका को अपनी बहन बनाकर आगे कर देता, फिर आरोपी अपनी पत्नी सारिका से युवक की शादी करा कर अगले ही दिन वहां से रफूचक्कर हो जाते।
कई लोगों को बना चुके हैं शिकार
लुटेरी दुल्हन सारिका और उसका पति विवेक जैन ने मिलकर अब तक कई लोगों को अपने शिकार में फंसा चुके हैं। बताया जा रहा है कि यह दोनों आरोपी ने केवल जबलपुर बल्कि आसपास के जिलों में भी कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं।
कड़ियां ढूढ़ने ने कोशिश में पुलिस
पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है कि, इन लोगों ने अब तक कहां-कहां और किन-किन लोगों को अपना शिकार बनाया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर फिलहाल जेल भेज दिया है। उनका कहना है कि पहले भी इनसे जुड़े कुछ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और मामले की छानबीन अभी जारी है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.