पन्ना: हीरे का गढ़ माने जाने वाले मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में लंबे समय बाद एक बेशकीमती हीरा मिला है. नीलामी में जिसकी कीमत 1 करोड़ 62 लाख 40 हजार 420 रुपये पहुंची. 26.11 कैरेट का ये है पन्ना के हीरा व्यापारी बृजेश जड़िया ने 6 लाख 22 हजार रुपये प्रति कैरेट के हिसाब से खरीदा है.
पन्ना जिले की कृष्णकल्याणपुर की उथली हीरा खदान से ये हीरा कुछ दिनों पहले पन्ना के ही रहने वाले सुशील शुक्ला को मिला था.
आपको बता दें कि पन्ना में हीरे मिलना आम बता है लेकिन लंबे वक्त बाद इतना बड़ा हीरा मिला है. जिसकी कीमत करोड़ों में है. पन्ना कलेक्ट्रेट में इन दिनों हीरों की नीलामी चल रही है. हीरे की नीलामी पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा की मौजूदगी में लगाई गई। इस नीलामी में लोगों ने बढ़-चढ़कर बोली लगाई. नीलामी में हीरों का व्यापार करने वाले पन्ना के रहने वाले बृजेश जड़िया ने इस हीरे की बोली लगाई और 1 करोड़ 62 लाख 40 हजार 420 रुपये में खरीद लिया.
हीरा ढूंढने वाले मिडिल क्लास कारोबारी की किस्मत चमकी
हीरा नीलाम होने के बाद 12 परसेंट रॉयल्टी और 1 परसेंट टीडीएस काटकर बाकी रकम हीरा ढूंढने वाले सुशील शुक्ला के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी. मध्यमवर्गीय परिवार के सुशील शुक्ला करीब 20 साल खदान लगाने का काम कर रहे हैं. इतने साल बाद आखिरकार सुशील को एक बड़े हीरे मिलने की सफलता मिली. नीलामी में करोड़ों में बिके हीरे से जो रकम सुशील शुक्ला को मिलेगी इससे वो बेहद खुश हैं और अपने कारोबार को आगे बढ़ाने की बात कह रहे हैं.