---- विज्ञापन ----
News24
शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के घरौला मोहल्ला में होलिकादहन की रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या के मामले का खुलासा हो गया है। वारदात में शामिल मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी 10 हजार का इनामी बदमाश है, जिसकी पहचान रितेश उर्फ कैली के रूप में हुई है। एसपी की स्पेशल टीम ने कट्टा ,जिंदा कारतूस सहित नशीली पदार्थ के साथ हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थानांतर्गत घरौला मोहल्ला में बरौनी होटल के पीछे 17 मार्च होलिका दहन की रात रोहित उर्फ अल्ताफ को रितेश बर्मन उर्फ कैली अपने तीन अन्य साथी दुर्गेश बर्मन, नीलेश यादव, बेटू थिनर के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के चलते चाकू से शरीर में कई बार वार कर हत्या कर फरार हो गए थे। पुलिस मामला कायम कर चारों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
इस दौरान पुलिस ने दुर्गेश बर्मन, नीलेश यादव, बेटू थिनर को हिरासत में ले लिया था, लेकिन इस घटना का मुख्य आरोपी रितेश बर्मन उर्फ कैली पुलिस गिरफ्त से दूर था। रितेश पर 10 हजार के इनाम की घोषणा भी की गई थी, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इसी बीच एसपी की स्पेशल टीम को सूचना मिली कि रितेश अपने एक साथी शिव सिंह बघेल के साथ उसकी कार में कोरेक्स की बॉटलें लेकर सप्लाई के लिए जा रहा है, जिसे रास्ते में ही घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। आरोपी के पास से एक देसी कट्टा , 5 नग जिंदा कारतूस, सहित 40 नग प्रतिबंधित कफ जप्त कर हिरासत में ले लिया है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.