---- विज्ञापन ----
News24
मुरैना: मध्यप्रदेश में लगातार एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है इन घटनाओं के चलते कई लोगों की मौत हो जाती है वहीं कई लोग घायल हो जाते है इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के मुरैना से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जिसने पूरे क्षेत्र में मातम की लहर फैला दी है। दरअसल शनिवार की दोपहर एक तेज रफ्तार सरियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर ही पलट गई जिससे उस पर बैठे एक 16 वर्षीय मासूम की मौत हो गई।
दरअसल ये घटना मुरैना के स्टेशन रोड स्थित थाना क्षेत्र के गंज रामपुर मोड़ पर अंबा रोड की है जहां पर शनिवार दोपहर को अचानक हड़कंप मचा गया जब एक तेज रफ्तार सरियों से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर ही पलट गया जिसकी वजह से ट्रॉली में बैठे एक 16 साल के किशोर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं ट्रैक्टर में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक खेरा मेवदा गांव निवासी रघुवीर सिंह चौहान अपने घर के लिए मुरैना से सरिया खरीद का ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर अपने गांव ले जा रहे थे जब ट्रैक्टर ट्रॉली गंज रामपुर मोड़ के पास पहुंचा तो अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया इस बीच ट्रॉली में बैठा खेरा मेवदा गांव निवासी गिर्राज पुत्र राजेंद्र प्रसाद शर्मा उम्र 16 साल की परियों के नीचे दब कर मौके पर ही मौत हो गई वही ट्रैक्टर पर सवार रघुवीर सिंह चौहान पवन सिंह चौहान को बृजपाल सिंह चौहान तीनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
इस घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का जायजा लेने में जुट गई। पुलिस ने मृतक को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं आगे की कार्रवाई मे जुट गई है। वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.