---- विज्ञापन ----
News24
हेमंत शर्मा, इंदौर: मध्य प्रदेश में इंदौर अग्निकांड के आरोपी शुभम दीक्षित उर्फ संजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं युवती की बहन ने पुलिस के सामने आरोपी को थप्पड़ जड़कर कड़ी सजा देने की मांग की है। युवती की बहन का कहना है कि पीड़िता को बदनाम किया जा रहा है। इधर पुलिस का कहना है कि आरोपी पर पहले से ही एक अपराध दर्ज है।
बता दें कि इंदौर के अग्निकांड मामले में जैसे-जैसे पुलिस इन्वेस्टिगेशन आगे बढ़ती जा रही है नित नए खुलासे होते जा रहे हैं। इंदौर डीएसपी संपत उपाध्याय की मानें तो कथित सिरफिरे आशिक संजय उर्फ शुभम ने जिस युवती को सबक सिखाने के लिए घटना को अंजाम दिया। उसी युवती द्वारा की गई पुलिस की मदद और दी गई इंफॉर्मेशन के आधार पर जल्द से जल्द मामले का खुलासा हो पाया। साथ ही पुलिस का कहना है कि आरोपी पर एडवाइजरी कंपनी की धोखाधड़ी के मामले में एक मामला दर्ज है जिसमें आरोपी के खाते का उपयोग किया गया था। इस मामले में आरोपी ढाई माह जेल में रहा है और फिलहाल, जमानत पर है।
वहीं जब आरोपी शुभम को पुलिस विजयनगर थाने से अस्पताल ले जा रही थी, उसी वक्त युवती सना की बड़ी बहन जीनत ने आरोपी को थप्पड़ जड़ दिया। आक्रोशित जीनत चिल्लाने लगी तुझे क्या मिला ऐसा करके, सबकी जिंदगी खराब कर दी, इसे फांसी से भी कड़ी सजा होना चाहिए। वहीं मीडिया से बात करते हुए उसने कहा कि आरोपी मेरी बहन को परेशान करता था और पुलिस में शिकायत करने पर कहता था कि मैं तुझे उल्टा फंसा दूंगा।
जीनत कहती हैं कि मेरी बहन ब्यूटीशियन का काम करती है और उसने पुलिस की हर संभव मदद करी है। लेकिन उसे पुलिस ने थाने पर बिठा रखा है। मदद करने का यह सिला मेरी बहन को दिया जा रहा है। मैं चाहती हूं कि मेरी बहन को छोड़ा जाए। वहीं संपत उपाध्याय का कहना है कि युवती मुख्य बिंदु है मामले की इसलिए उससे बातचीत की जा रही है, पकड़ा नहीं गया है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.