---- विज्ञापन ----
News24
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर की थाना इन्दरगंज पुलिस ने दिन दहाड़े दम्पति के साथ हुई लूट की घटना का 12 घण्टे के अन्दर पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने लूट के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ लूटा गया पूरा माल भी बरामद कर लिया है। पकड़े गये दोनों आरोपियों के विरुद्ध शहर के अलग-अलग थानों में एक दर्जन से अधिक संगीन अपराध दर्ज पाए गए हैं।
दरअसल, रविवार को सराफा बाजार से खरीदारी कर स्कूटी से लौट रहे दम्पत्ति के साथ दिन दहाड़े लूट की घटना हुई थी। फूलबाग के पास हुई इस लूट के दौरान स्कूटी सवार दो बदमाशों ने पलक झपकते ही महिला मधु वर्मा के पर्स को छीना और देखते ही देखते रफूचक्कर हो गए। इस दौरान महिला स्कूटी से गिरने के चलते घायल भी हुई थी, ऐसे में महिला की शिकायत पर पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास के CCTV फुटेज को देखा और मुखबिरों को एक्टिव किया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट की घटना कारित करने वालों में से एक बदमाश जनकगंज थाना क्षेत्र के जीवाजीगंज का रहने वाला है,साथ ही वह कुछ समय पहले ही जेल से छूटा है। सूचना के आधार पर बदमाश के घर पुलिस टीम ने दबिश दी,और सख्ती से पूछताछ करने पर बदमाश अपने एक अन्य साथी के साथ बारदात को अंजाम देने की बात कबूली।
पूछताछ में उसने यह भी बताया कि लूट करने के बाद वह लोग उरवाई गेट पहुंचे जहां, लूटे गये पर्स को खेलकर देखा तो उसमें मोबाइल और सोने चांदी के आभूषण मिले, पर्स से सामान निकालकर खाली पर्स को संतकृपाल सिंह आश्रम के पास एक प्लॉट में फेंक दिया था। बहरहाल, पुलिस ने बदमाशों से लूटे गये सोने-चांदी के आभूषण जप्त किये साथ ही पकड़े गये लुटेरे की निशादेही पर ही उसके दूसरे साथी को भी दबिश देकर गिरफ्तार किया। दूसरे बदमाश से लूट की घटना में उपयोग की गई स्कूटी, एक मोबाइल भी मिला।
गौरतलब है कि पुलिस द्वारा पकड़े गये दोनों शातिर आरोपियों से शहर में हुई अन्य लूट की घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये दोनों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी लेने पर भी मालूम हुआ है कि उनके विरुद्व शहर के अलग-अलग थानों में गंभीर किस्म के एक दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.