---- विज्ञापन ----
News24
उज्जैन: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में आज देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) का आगमन हुआ। महामहिम रविवार सुबह हैलिकॉप्टर से उज्जैन पहुंचे। राष्टपति ने वहां पहुंचकर कालिदास अकादमी में आयोजित अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के 59वें अधिवेशन का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया।
उज्जैन की गलियों से हूं वाकिफ- राष्ट्रपति कोविंद
और पढ़िए – मोदी सरकार की आठवीं वर्षगांठ मनाएगी भाजपा, बड़े पैमाने पर जनसंपर्क अभियान की योजना
राष्टपति रामनाथ कोविंद ने इस कार्यक्रम की शुरुआत करने के बाद मंच से संबोधन भी दिया। महामहिम ने इस संबोधन में उज्जैन की अपनी यादों को ताज़ा किया और कहा कि उज्जैन ऐसा शहर है जिसका प्राचीन इतिहास है, मेरी भी इससे अनेक स्मृतियां जुड़ी हैं। कई साल पहले काफी लंबे समय मैं यहां रहा, यहां की गलियों से मैं वाकिफ हूं। सम्राट विक्रमादित्य और महाकवि कालिदास की यह नगरी है। इस भूमि को मैं बार-बार नमन करता हूं। उम्मीद है आयुर्वेद सम्मेलन के परिणाम देश और दुनिया के लिए लाभदायक साबित होंगे।
आयुर्वेद का अर्थ है आयु का विज्ञान - राष्ट्रपति कोविंद
राष्टपति रामनाथ कोविंद ने आगे आयुर्वेद का महत्व बताया और आयुर्वेद का अर्थ बताते हुए इसे आयु का विज्ञान बताया। महामहिम ने ये भी कहा कि हम सभी को मिलकर मध्यप्रदेश को आयुर्वेद का हब बनाने में मदद करनी चाहिए और इसे और भी आगे बढ़ाना चाहिए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्टपति का जताया आभार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और उनका बहुत बहुत आभार जताया। सीएम ने महामहिम का महाकाल की नगरी उज्जैन में भी जोरदार स्वागत किया और कहा कि यह त्रिवेणी संगम है और महामहिम पवित्र कार्य के लिए पधारे हैं। यह अनादि काल से ज्ञान, वैराग्य की धरती है और यहां से लोक सेवा की प्रेरणा मिलती है। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में आयुर्वेद के महत्व को भी बताया।
राज्यपाल समेत अन्य जन प्रतिनिधि रहें मौजूद
कालीदास अकादमी में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल गंगूबाई पटेल युष मंत्री भारत सरकार सर्बानंद सोनोवाल आयुष मंत्री मध्यप्रदेश रामकिशोर कावरे उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव सांसद अनिल फिरोजिया विधायक पारस जैन एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बता दें कि राष्टपति इस कार्यक्रम के बाद बाबा महाकाल के भी दर्शन करेंगे जिसकों लेकर पूरे क्षेत्र को छावनी में बदल दिया गया है और चप्पे चप्पे पर पुलिस बल मौजूद है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.