---- विज्ञापन ----
News24
खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के मण्डलेश्वर शहर में नर्मदा तट पर सोमवार को एक अजीबो-गरीब वाक्या देखने को मिला। इस दौरान यहां एक बड़ा सा अजगर नर्मदा में तैरते हुए नजर आया। अजगर को पानी में देख वहां मौजूद लोग डर गए। मध्य प्रदेश के खरगोन स्थित मंडलेश्वर में नर्मदा के तट पर सोमवार को कुछ ऐसा हुआ जिसे देख वहां मौजूद लोगों की चीख निकल गई। स्नान कर रहे लोगों के बीच अचानक रेंगता हुआ अजगर पहुंच गया। इसे देखकर वहां मौजूद लोगों की सांस थम गईं। वहीं लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो देख रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और उसने अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।
दरअसल, खरगोन के मण्डलेश्वर शहर में नर्मदा तट पर सोमवार को एक अजीबो-गरीब वाक्या देखने को मिला। यहां एक बड़ा सा अजगर नर्मदा में तैरते हुए नजर आया। अजगर को पानी में देख वहां मौजूद लोगों डर गए। घाट पर मौजूद लोगों ने पानी में तैरते अजगर का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। स्थानीय केवट और रेस्क्यू टीम ने जब यह वीडियो देखा तो वह तुरंत घाट पर पहुंच गए। इसके बाद स्थानीय केवट युवकों और थैंक्यू नेचर की टीम ने अजगर को पानी से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। गनीमत रही कि नदी में अजगर ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।
कहीं ज्यादा गर्मी का तो असर नहीं
स्थानीय लोगों का कहना है कि नर्मदा नदी में अजगर तैरते मिलने की यह पहली घटना है। लोगों का कहना है कि मौसम में आए बदलाव और बढ़ती गर्मी के चलते ऐसा हुआ है। गौरतलब है कि निमाड़ में इन दिनों तेज गर्मी है। पारा 44 डिग्री के पार चल रहा है। ऐसे में जमीन के अंदर रहने वाले जीव-जंतु उमस के चलते बाहर आ रहे हैं। यह जीव-जंतु गर्मी से राहत पाने के लिए नदियों और जलाशयों का रुख कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.