---- विज्ञापन ----
News24
छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में रविवार को जब सारी दुनिया मातृ दिवस मना रही थी तब अमरवाड़ा के बमोरी गांव में कुएं में डूबते बेटे को बचाने के लिए एक मां ने भी कुएं में छलांग लगा दी। इस घटना में मां-बेटे दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 6 साल का बेटा खेत में बने कुएं में डूबने लगा जिसे बचाने के लिए मां ने भी छलांग लगा दी लेकिन दोनों की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई।
विजय कुमारी पति रघुनाथ तेकाम उम्र 28 वर्ष की 10 वर्ष पूर्व शादी हुई थी, उसके दो बच्चे थे जिसमें पहली लड़की आसमा को उसके पति रघुनाथ लेकर ग्राम महोली में भारत वर्ल्ड विजन लाडली लक्ष्मी कार्यक्रम में गया था। खेत के मकान में विजय कुमारी एवं आकाश उम्र 6 वर्ष का बेटा था। दोपहर को पती रघुनाथ महोली से अपने मकान में वापस आया तो विजय कुमारी और आकाश घर में नहीं मिले। जब रघुनाथ ने अपने खेत पर जाकर तलाश किया तो खेत में बनी झिरियानुमा कुआं के पास खाली तसला और कपड़े चप्पल दिखीं। रघुनाथ ने फिर झिरिया के अंदर देखा तो उसकी पत्नी विजय कुमारी की लाश झिरिया के पानी के तैरती दिखाई दी लेकिन लड़का आकाश नहीं दिखा।
पुलिस थाना अमरवाड़ा में सूचना देने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से कुएं से विजय कुमारी और आकाश को बाहर निकाला। विजय कुमारी और आकाश की मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों शवों का मर्ग पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल अमरवाड़ा भेज दिया। रघुनाथ ने बताया कि उसकी पत्नी को तैरना नहीं आता था लेकिन अपने बेटे को बचाने के लिए मां ने मदर्स डे के दिन कुएं में छलांग लगा दी । लेकिन इस दर्दनाक हादसे में मां और बेटे दोनों की मौत हो गई।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.