---- विज्ञापन ----
News24
बालाघाट: मध्य प्रदेश में लगातार आय से अधिक संपत्ति के मामलों में छापामार कार्रवाई जारी है, ऐसे में इस बार मामला प्रदेश के बालाघाट जिले से सामने आया है, जहां आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बिरसा का प्रभारी प्रबंधक आय से अधिक की संपत्ति का मालिक निकला है।
जानकारी के मुताबिक एक बिरसा जनपद अंतर्गत ग्राम करौंदा निवासी प्राथमिक साख सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक संतोष भगत के घर पर लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की टीम ने छापेमारी की है। टीम ने इस दौरान अकूत संपत्ति का खुलासा किया है। मामले में लोकायुक्त पुलिस ने बताया की ग्राम करौंदा निवासी संतोष भगत जो पूर्व में इसी समिति में सेल्समेन थे जिनके खिलाफ आय से अधिक सम्पति की शिकायत प्राप्त हुई थी।
और पढ़िए - MP News: रिटायर्ड प्रिंसिपल ने 2 सूदखोरों से परेशान होकर SP से लगाई मदद की गुहार
टीम को सूचना लगते ही उनके अनुसार उनके घर पर छापामार कार्रवाई की गई। अभी तक उनके पास से बारह कृषि तथा अन्य भूमियों की रजिस्ट्री, 15 लाख की एफडी, चार मकान और छह लाख रुपये के घरेलू सामान की जानकारी आई है । इस तरह अभी तक तकरीबन एक करोड़ दस लाख रुपये की सम्पत्ति का पता चला है। मामले की जांच अभी जारी है ।
और पढ़िए - क्राइम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.