---- विज्ञापन ----
News24
हेमंत शर्मा, इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र में देर रात हुए भीषण अग्निकांड में 7 किरायेदारों की दम घुटने और झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई जिसमें एक दंपति ईश्वर सिसोदिया और नीतू सिसोदिया की भी दम घुटने से मौत हो गई। पति-पत्नी का मकान जिस बिल्डिंग में आग लगी उसके सामने ही बन रहा था जिस वजह वह इस बिल्डिंग में किराए से पिछले 2 महीने से रह रहे थे। दोनों की शादी 5 साल पहले हुई थी। दोनों की शव यात्रा स्वर्ण बाग कॉलोनी से निकाली गई, जिसमें क्षेत्र के लोग और परिजन शामिल हुए।
दरअसल, विजय नगर थाना क्षेत्र की स्वर्ण बाग कॉलोनी में देर रात को आग लगने के बाद बिल्डिंग से चीख पुकार मच गई। यह सब सुनकर अपने अपने घरों में सो रहे लोग उठ गए और मौके पर इकट्ठा होकर फायर वाहन के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए। पड़ोसियों ने आग को बुझाने में काफी प्रयास किया जिसमें आसपास के सभी लोग जुड़ गए थे। पुलिस के पहुंचने के बाद फायर वाहन से आग पर काबू पाने में सफलता मिली पर जब तक कमरों में बंद लोगों का दम घुट चुका था और कुछ लोग झुलस चुके थे।
पूरे मामले में पुलिस ने बिल्डिंग मालिक हिसाब पटेल को हिरासत में लेकर धारा 304 ए गैरइरादन हत्या का मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह के आदेश पर एडीएम पवन जैन ने और एमपीबी के अधिकारियों के साथ एफएसएल की टीम ने भी जांच शुरू कर दी है। अब पूरे मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद आग कैसे लगी थी इसका खुलासा हो सकेगा।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.