---- विज्ञापन ----
News24
हेमंत शर्मा, इंदौर: मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पिस्टल के बैरल बनाने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से 15 अवैध पिस्टल , 590 अधबनी बैरल जब्त करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी मध्य प्रदेश के विभिन्न जिले में अवैध हथियार की तस्करी करते थे।
दरअसल, इंदौर पूलिस ने अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त पर लगाम लगाने के लिए एक अभियान चलाया था। इसी अभियान के तहत क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खंडवा रोड तेजाजी नगर क्षेत्र सिकलीगर में अवैध हथियार खरीद फरोख्त करने वाला है। पुलिस ने तुरंत सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच डीसीपी द्वारा एक टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा लिया।
और पढ़िए - Chhattisgarh News: स्टोर में कर्मचारी को रखने से पहले हो जाएं सावधान! पलक झपकते ही लगाई लाखों की चपत
आरोपी की पहचान अकाल सिंह के रूप में हुई है, जिसकी पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से 7 देसी पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस मिले। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अकाल सिंह द्वारा लेंथ मशीन पर अपराधियों के ऑर्डर पर पिस्टल बना कर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अवैध हथियार सप्लाय करना स्वीकार किया है। वहीं आरोपी अकाल सिंह ने पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर तस्करी में शामिल 2 युवकों के नाम उजागर किए जिनकी पहचान प्रेम सिंह और कृष्णकांत नसम के रूप में हुई।
पुलिस ने तुरंत अकाल सिंह की बताई सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 360 नग बैरल और 155 नग चौरस पाइप जब्त किए हैं। वहीं तीनों आरोपियों से पुलिस ने 15 अवैध देसी पिस्टल , 590 बैरल जब्त कर अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है। इसके अलावा पुलिस द्वारा उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में और भी अवैध हथियार की तस्करी करने वाले पुलिस गिरफ्त में आ सकते हैं।
और पढ़िए - क्राइम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.