---- विज्ञापन ----
News24
इंदौर: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में अल सुबह एक भीषण आगलगी की घटना सामने आई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही हर तरफ हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी तेज़ थी कि इसने हर चीज़ को राख कर दिया और आसमान में 10 फीट तक धुंए की लपटें साफ नज़र आ रही थी। इंदौर के भवरकुआं स्थित कैफे से शुरु हुई इस आग ने अचानक इतना विक्राल रुप ले लिया की इसकी चपेट में तीन कोचिंग क्लासेस भी आ गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद इस आग पर पाया काबू।
कैफै से लगी आग ने तीन कोचिंग सेंटर्स को अपनी चपेट में लिया
जानकारी के मुताबिक इंदौर के भवरकुआं क्षेत्र में अल सुबह अचानक एक कैफै से आग की लपटें बाहर आती नज़र आई। इन लपटों को देखकर आस पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन लगाया। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाने के प्रयास शुरु कर दिए। फायर ब्रिगेड के मुताबिक सुबह करीब सात बजे के लगभग यहां आग की शुरूआत हुई थी। कंट्रोल रूम पर सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर फाइटर्स को रवाना किया गया। तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। बताया जाता है कि जिस कैफे से आग की शुरूआत हुई थी। उसकी दीवार से सटी हुई वी थ्री नाम की किताबों की दुकान है। इसके कारण आग काफी बढ़ गई। यहां दो हिस्सों में लकड़ी की अलमारी में किताबें पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
किताबें, फर्नीचर और अन्य सारा सामान जलकर हुआ राख
कैफे से फैली इन आग की लपटों ने जो सामान दिखा उसे अपनी चपेट में ले लिया। ये आग की लपटें तीन कोचिंग संस्थानों तक पहुंची और वहां पर रखी किताबें, फर्नीचर व अन्य सामान को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना से कोचिंग संस्थान व कैफे संचालकों का लाखों का नुकसान हो गया। गनीमत ये रही की छुट्टी होने के चलते कोचिंग में कोई छात्र मौजूद नहीं था नहीं तो ये दुर्घटना और भी भयंकर होती। फिलहाल फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है और आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.