---- विज्ञापन ----
News24
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर: मध्य प्रदेश की ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने लोडिंग वाहन से 5 लाख कीमत के गांजे के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। लोडिंग वाहन से मिले 50 किलोग्राम गांजे को राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में खपाने की तैयारी थी।
दरअसल, मुखबिर से SSP ग्वालियर को सूचना मिली थी कि शिवपुरी की ओर से एक लोडिंग वाहन में मादक पदार्थ लाया जा रहा है। सूचना की तस्दीक करते हुए क्राइम ब्रांच टीम ने बसौटा तिराहा हाइवे पर वाहन चैकिंग लगाई, इस दौरान पुलिस टीम को एक सफेद रंग का लोडिंग वाहन शिवपुरी की तरफ से आता दिखाई दिया। आरोपियों ने लोडिंग चालक द्वारा चैकिंग को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन चैकिंग कर रहे पुलिस जवानों द्वारा उसे घेरकर पकड़ लिया गया।
और पढ़िए - MP News: रिटायर्ड प्रिंसिपल ने 2 सूदखोरों से परेशान होकर SP से लगाई मदद की गुहार
पूछताछ में लोडिंग वाहन चालक ने स्वयं को इन्दौर का रहने वाला बताया। वहीं लोडिंग वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के पीछे लाल रंग की दरी से ढकी हुई दो प्लास्टिक की बोरी मिलीं। जब उन्हें खोलकर देखा गया तो उसके अन्दर गांजा भरा हुआ था। तौल करने पर दोनों बोरियों में से 5 लाख कीमत का 50 किलोग्राम गांजा जप्त किया।
गांजे के संबंध में पूछने पर पकड़े गये तस्कर ने बताया कि वह गांजा नागपुर से इन्दौर होते हुए फरीदाबाद(दिल्ली) लेकर जा रहा था, जहां उसे खपाने की तैयारी थी। बहरहाल, पकड़े गये तस्कर के विरुद्ध थाना घाटीगांव में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लोडिंग वाहन को भी जब्त किया है। पुलिस टीम तस्कर से गांजे के संबंध में और अधिक पूछताछ में जुटी हुई है।
और पढ़िए - क्राइम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.