---- विज्ञापन ----
News24
बड़वानी: देश भर में अलग जगहों पर विभिन्न प्रकार के फल मिलते है। इन फलों के हर जगह अलग अलग नाम भी होते ही। फल खाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद भी होता है इसीलिए हर कोई इसे अपनी डाइट में शामिल करना चाहता है। लोग फल बड़े ही प्रेम से खाते है लेकिन क्या आपने कभी ऐसा फल को देखा है जिसे लोग खाने से ही डर रहे हो। जी हां ऐसा ही एक फल मध्यप्रदेश के बड़वानी में देखने को मिला है जो कि नीचे गिरते ही पटाखे की तरह फूट जाता है जिसके चलते लोग हैरान है और इसे खाने से भी डर रहे है।
जानकारी के मुताबिक बड़वानी के डेहरी फलिया निवासी शांतिलाल भायल शनिवार को खेत की मेड़ पर लगे इस पेड़ से एक झाड़ को काटकर घसीट रहा था। इस दौरान फल में विस्फोट हो गया और वह घायल हो गया। उसकी एक अंगुली बुरी तरह जख्मी हो गई। विस्फोट की आवाज और उसकी चीख सुन लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने दृश्य देखा तो हैरान रह गए। वे जब मौके पर पहुंचे तो कुछ फल जमीन पर भी पड़े हुए थे। फल की आवाज़ सुनकर लोग इतने डर गए की उन्होंने उसे उठाने से ही इंकार कर दिया और पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी।
पुलिस ने किया एक्परिमेंट, आंखों के सामने फटा फल
इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से चर्चा की। ग्रामीणों से बात करने के बाद पुलिस को उनकी बात पर भरोसा नहीं हुआ जिसके बाद पुलिस ने खुद इस फल को नीचे फेंककर टेस्ट किया और जैसे ही वह जमीन पर गिरा फट गया जिसके बाद पुलिस ने वन विभाग को जानकारी दी। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी। विभाग ने फल के सैंपल भी लिए। दोनों विभागों का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि आखिर ये है क्या? हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के पेड़ उन्होंने पहले कभी नहीं देखे। उन्होंने कहा कि चीन में एक पेड़ के बीज जरूर धुएं की तरह दिखाई देते हैं, लेकिन हमारे यहां लगे पेड़ के बारे में कहना मुश्किल है।
नारियल जैसा दिखता फल, ज़मीन पर गिरते ही फटाखे की तरह आता नज़र
बता दें कि इस पेड़ पर लगा फल नारियल जैसा दिखता है और इसे गौर से देखने के बाद भी लगता है जैसे की नारियल ही लटक रहे हो लेकिन जैसे ही ये जमीन पर गिरता है ये पटाखे की तरह फूट जाता है और हर तरफ हड़कंप मच जाता है। इस फल को देखकर ग्रामीण भी सकते में है और ये सोच रहे है कि इस पेड़ का क्या करें। उनके मुताबिक उन्होंने आज तक ऐसा कुछ नहीं देखा है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.