---- विज्ञापन ----
News24
हेमंत शर्मा, इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पेट्रोल पर अचानक आग लग गई। मामला लक्ष्मी पेट्रोल पंप का है जहां टैंकर खाली करते समय अचानक से आग लग गई, जिसके बाद पेट्रोल पंप पर भगदड़ मच गई। वहीं मौके पर मौजूद पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने बड़ी ही मुश्किलों से आग पर काबू पाया।
दरअसल, घटना इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र स्थित जीपीएस चौराहे पर लक्ष्मी पेट्रोल पंप की है। यहां पर सुबह पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खाली करने आए टैंकर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही पेट्रोल पंप पर भगदड़ का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पानी और रेत डालकर आग पर काबू पाया गया। पेट्रोल पंप पर आग बुझाने के उपकरण मौजूद नहीं थे, जिससे आग बुझाने में काफी परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ा।
और पढ़िए – कांग्रेस से अलग होने के बाद राजनीतिक दल बनाएंगे प्रशांत किशोर? बिहार से नई शुरुआत के संकेत
हालांकि, फाइबर गेट के पहुंचने के पहले ही मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। फिलहाल, पेट्रोल पंप मालिक पूरे मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं। हालांकि, पेट्रोल में आग लगने से बड़ी घटना हो सकती थी जो कि मौके पर मौजूद लोगों की सूझबूझ से टल गई। फिलहाल, पूरे मामले में इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह को शिकायत होने के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने पूरे मामले की जांच करने के आदेश जारी किए हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.