---- विज्ञापन ----
News24
हरदा: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में बीती रात करीब 11:30 बजे स्थानीय बस स्टैंड पर पान गुटका खाने गए वकील पर एक आदतन अपराधी ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। घायल वकील को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी पर धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
दरअसल, मंगलवार देर रात शहर के नया बस स्टैंड पर पान गुटका लेने गए वकील के साथ एक आरोपी ने किसी बात पर नाराज होकर गाली गलौज शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी वकील के सिर पर जानलेवा हमला कर फरार हो गया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गये। वकील पर हुए हमले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में वकीलगण जिला अस्पताल में इकट्ठे हो गए।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर यादव ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते एक सप्ताह के अंदर हरदा में वकीलों के साथ तीन घटनाएं हो गई हैं। लेकिन पुलिस ने किसी भी घटना के आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हमारे साथी वकील पर हमला करने वाले आदतन अपराधी हैं। पुलिस को इन बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
वहीं मुख्यमंत्री को जल्द ही वकीलों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करना चाहिए। घायल वकील भवानी सिंह चौहान ने कहा आरोपी विनोद सिकलीगर द्वारा मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। साथ ही जेब में रखे 1500 से 2000 हजार रुपये भी निकाल लिए। वहीं देर रात सिटी कोतवाली पुलिस ने फरियादी भवानी सिंह चौहान की शिकायत पर आरोपी विनोद सिकलीगर के खिलाफ धारा 294, 327, 323, 506 का मामला दर्ज किया है।
और पढ़िए - क्राइम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.