---- विज्ञापन ----
News24
खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। शहर के सिविल लाइन स्टेडियम से क्रिकेट खेल कर लौट रहे एक किशोर को रेलवे ओवरब्रिज पर बस ने रौंद दिया।
किशोर साइकिल से अपने घर की ओर जा रहा था तभी ओवरब्रिज के बस स्टैंड के छोर पर सामने से आ रही बस ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते वह गिर गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतक किशोर की पहचान 15 वर्षीय कृष्णा त्रिलोक प्रसाद गंगराड़े निवासी अंजनी टॉकीज के रूप में हुई है। किशोर साइकिल से स्टेडियम क्रिकेट मैच खेलने गया था। इस दौरान घर लौटते समय दुर्घटना का शिकार हो गया।
दुर्घटना के बाद ओवर ब्रिज पर भारी भीड़ जमा हो गई, इससे पुल पर ट्रैफिक जाम हो गया। दुर्घटना की जानकारी लगने पर कोतवाली थाने से पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच कर शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बस को जब्त कर थाने में खड़ा कर लिया है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.