---- विज्ञापन ----
News24
आगर मालवा: मध्य प्रदेश के आगर मालवा के पूरा साहब नगर में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पशु प्रजनन प्रक्षेत्र आगर के द्वारा तालाब किनारे खोदे गए 15 फीट गहरे गड्ढे में डूबने से 10 वर्षीय दो मासूम भाईयों की मौत हो गई। रिश्ते में दोनों मामा-बुआ के लड़के थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है। परिजनों ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला, पुलिस को सूचना दी और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल आगर लाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शशांक पिता राहुल गुनावदिया 10 वर्ष निवासी तिलकेश्वर कॉलोनी उज्जैन 7 दिन पूर्व अपने मामा आत्माराम के यहां गर्मी की छुट्टी पर ग्राम पुरा साहब नगर आया था। घटना के दौरान अपने मामा आत्माराम के लड़के आदर्श मालवीय 10 वर्ष निवासी पूरा साहब नगर के साथ खेत पर जा रहे थे। उसी दौरान खेत पर जाने वाले रास्ते पर तालाब के किनारे पशु प्रजनन प्रक्षेत्र आगर के द्वारा खोदे गए पानी से भरे 15 फीट गहरे गड्ढे में दोनों मासूम गिर गए।
घटना की जानकारी शाम 6:30 बजे परिजनों को मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। परिजनों के द्वारा शव को गड्ढे से बाहर निकाला और कोतवाली पुलिस थाना आगर को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए दोनों के शव जिला अस्पताल लाया गया, जहां बुधवार सुबह दोनों मासूम बच्चों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। मृतक आदर्श के पिता आत्माराम मालवीय ने बताया कि पशु प्रजनन प्रक्षेत्र आगर के द्वारा तालाब किनारे पर गड्ढा तो खोद दिया, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से उसकी मुंडेर नहीं बनाई गई, जिसके कारण यह घटना घटित हुई है। घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम छा गया।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.