---- विज्ञापन ----
News24
मनोज उपाध्याय, मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में 40 हजार रुपये के इनामी डकैत को भाई व बहनोई सहित पकड़ा। डकैत कल्ली गुर्जर को उसके भाई बंटी गुर्जर व बहनोई गिर्राज गुर्जर समेत पुलिस ने शनिश्चरा के जंगलों में हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। बंटी व गिर्राज गुर्जर पर भी 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित है। बताया गया है कल्ली ऐंती गांव में वारदात की नियत से आया हुआ था।
पुलिस ने घेराबंदी की तो डकैत पहाड़ी से भागने लगे, इसी दौरान वह गिर गया और एक पांव टूट गया। इसके बाद उसकी गैंग के दो साथियों को भी घेराबंदी करके दबोच लिया। पुलिस ने डकैत कल्ली से 315 बोर की बंदूक 11 जिंदा राउण्ड तथा बंटी के पास 315 बोर का देसी कट्टा तथा 4 जिंदा राउण्ड जब्त किए हैं।
डकैत कल्ली गुर्जर ने 27 अप्रैल 2022 को पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के स्याई की टेक गांव में चार साल की बच्ची से सगाई करने के लिए एक परिवार पर हमला किया और गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग करके दहशत फैलाई थी। एसपी के अनुसार पुलिस ने दो दर्जन संरक्षणदाताओं व सहयोगियों के मोबाइल को सर्वलांस में लगाया हुआ था।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.