---- विज्ञापन ----
News24
धार: मध्य प्रदेश के धार जिले के धामनोद में 1 माह पूर्व माइक्रो फाइनेंस बैंक में हुई लूट मामले का खुलासा हो गया है। वारदात में शामिल 2 आरोपियों को साइबर क्राइम व धामनोद थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि इस लूट की वारदात को तीसरी आंख ने केद किया था यानी कि यह लूट की पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी।
अज्ञात आरोपियों ने दिनदहाड़े बैंक में घुसकर चाकू की नोक पर बैंक कर्मियों को डरा-धमकाकर 1लाख 30 हजार रुपए व दो मोबाइल लूटे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट के मश्रुका में से कुल ₹30हजार रुपए जप्त कर गिरफ्तार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी दोनों आरोपी थाना मनावर में भी मोटरसाइकिल चोरी के केस में विगत 15 दिनों से से फरार थे।
दरअसल, माइक्रो फाइनेंस कंपनी धामनोद की शाखा प्रबंधक ने थाना धामनोद आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह जब बैंक में काम कर रही थी तभी दोपहर 3:00 बजे अज्ञात व्यक्ति बैंक के अंदर आए और फरियादिया व उसके सहकर्मी को चाकू की नोक पर डरा धमका कर ₹1लाख 30 हजार व दो वीवो कंपनी के मोबाइल लूटकर ले गए।
पुलिस ने थाना धामनोद में अज्ञात तीन व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया क्योंकि दिनदहाड़े यह घटना कारित की गई थी जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था।
मामले की गंभीरता को लेते हुए धामनोद पुलिस व साइबर क्राइम को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दो आरोपी कमल वास्केल जो कि कालीबावड़ी का रहने वाला है व ग्राम कुंदा का रहने वाला अजय ओसारी जो पूर्व में जिला इंदौर के थाना मानपुर में हत्या के केस में जेल से जमानत पर छूटा है यह दोनों आय से अधिक पैसा पार्टियों में खर्च कर रहे हैं तथा काली बावड़ी क्षेत्र में घूम रहे हैं।
सूचना के मुताबिक साइबर क्राइम ब्रांच धार व धामनोद पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा और उनसे पूछताछ की। इस दौरान दोनों ने उक्त वारदात अपने साथी मिथुन गामड़ के साथ करना कबूल किया। पूछताछ में बताया कि हम दोनों की मिथुन से अच्छी दोस्ती है। हम तीनों आए दिन शराब की पार्टियां करते हैं तथा मोटरसाइकिल चोरी भी साथ में करते हैं।
अच्छा पैसा कमाने के लिए मिथुन ने ही बैंक लूटने का प्लान हमें बताया था और रेकी की थी। हम तीनों ने योजनाबद्ध तरीके से बैंक का पैसा लूट कर आपस में बांट लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर लूटे गए मश्रुका में से कुल 30 हजार रुपए जप्त किये। धामनोद पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों को उक्त अपराध में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। वहीं रिमांड प्राप्त कर और अन्य चोरी व लूट की घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। बता दें कि आरोपियों को पकड़ने में साइबर क्राइम,धामनोद पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.