---- विज्ञापन ----
News24
रीवा: रीवा शहर में अपराध के बढ़ते हुए ग्राफ से शहर के लोग खौफ़ में हैं। सरेआम लोगों के साथ मारपीट की घटनाएं अब आम हो चुकी हैं। मारपीट का एक ताजा मामला सामने आया है चोरहटा थाना क्षेत्र के ग्राम करहिया से। यहां पर अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्समैन के साथ चार मोटर साइकलों पर सवार होकर आए 5 बादमाशो ने लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक शराब दुकान के सेल्समैन सुरेश पाण्डेय के साथ बीती रात तकरीबन 12 बजे पांच बादमाशों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में बादमाशो ने सेल्समैन पर ताबड़तोड़ डंडे से वार किए, जिससे सेल्समैन को गंभीर चोटें आईं। इसी दौरान एक अन्य बदमाश ने उन पर चाकू से वार कर दिया, जो कि सेल्समैन के हाथ मे लगा और वह घायल हो गए।
पीड़ित सेल्समैन सुरेश पाण्डेय पाण्डेय ने बताया कि सोमवार के रात तकरीबन 12 बजे वह शौच के लिए ठेके से बाहर निकले थे तभी 2 बाइक में सवार होकर आए बादमाशो ने उनपर हमला कर दिया और डंडे से पीटने लगे जिसके बाद वह किसी तरह अपनी जान बचाकर ठेके के अंदर दाखिल हो गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। उनके जाने के बाद भी बदमाश नही माने और शराब दुकान के शटर पर डंडे चलाते हुए तोड़फोड़ करते रहे। वहीं शराब दुकान के समीप खड़ी मोटर बाइक में भी बादमाशो ने तोड़फोड़ की और अपनी मोटर बाइक में बैठकर भाग गए।
पीड़ित के द्वारा थाना चोरहटा में दर्ज कराई गई है। घटना का कारण अज्ञात है। आरोपियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.