---- विज्ञापन ----
News24
धार: शादी समारोहों में 'तमंचों पर डिस्को' करने की लोगों की सनक अभी घटती नज़र नहीं आ रही है। भले ही इससे किसी की जान पर ही क्यों ना बन आए। ऐसा ही एक मामला धार जिले के गंधवानी थानांतर्गत शादी समारोह के दौरान सामने आया।
ग्राम रेहड़दा के जुनाखेड़ा पूरा में बामनिया परिवार में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। तभी अचानक एक नाबालिग बच्चे ने देसी कट्टे से फायर कर दिया। लेकिन यह गोली पास ही में खड़े एक दस वर्षीय अन्य नाबालिग को जा लगी।
आपको बता दें कि जगदीश पिता रेमल सिंह उम्र 14 साल निवासी रेहड़दा ने बंदूक से फायर किया, जिसमें श्याम पिता कालू उम्र 10 वर्ष घायल हो गया। घायल को 108 की सहायता से स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से उसे बड़वानी रेफर कर दिया गया। शादी समारोह के कार्यक्रम में देसी कट्टा चलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने गंधवानी पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही गंधवानी पुलिस मौके पर पहुची ओर मामले की जांच में जुट गई है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.