---- विज्ञापन ----
News24
यश खरे, कटनी : मध्य प्रदेश कटनी जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में मार्बल खदान के अचानक धसक जाने से एक मजदूर की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के अमोच ग्राम स्थित बॉम्बे मार्बल खदान अचानक धसक गई जिसमें एक मजदूर दब गया। वहीं घटना स्थल पर मौजूद साथी मजदुरों ने मलबे से उसे निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक मुस्कि काछी नामक मजदूर के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि खदान में लापरवाही के चलते खदान धसकी है। मजदुरों को बिना सुरक्षा उपकरण के खदान में काम कराया जाता है, जिसके चलते मुस्कि काछी नामक मजदूर की मौत हुई है।
वहीं इस मामले में स्लीमनाबाद की पुलिस थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि उन्हें जैसे ही इस घटना की सूचना मिली वह घटना स्थल पर पहुंचे और मौके का मुयना किया। इधर पुलिस चौकी में मामला दर्ज हुआ है, जिसकी डायरी थाने आने के बाद पूरे मामले की जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.