---- विज्ञापन ----
News24
बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी, जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला जिले के पुलिस थाना परसवाड़ा अंतर्गत आने वाले ग्राम कटंगा का है, जहां मानवता को शर्मसार कर एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को गले में फंदा लगाकर निर्ममता पूर्वक मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि आरोपी सुखदेव वरकड़े आदतन शराबी है, जो शराब के नशे में आकर अपनी मां और पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करता रहता था।
बीती रात जब उसने शराब के नशे में अपनी पत्नी लता बाई को मारना पीटना शुरू कर दिया, तब मृतिका धनवंता बाई वरकडे ने अपनी बहू को बचाते हुए दूसरे के घर जाने कह दिया, जिस बात को लेकर आरोपी सुखदेव वरकडे और ज्यादा क्रोधित हो गया और उसने अपनी मां धनवंता बाई वरकडे उम्र 58 वर्ष के गले में गमछा बांधकर एक लकड़ी की सहायता से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया, इतना ही नहीं देर रात उसने अपनी मां के शव को घसीट कर एक सूखे कुए में फेंक दिया और खुद घर में रात भर आराम से सोता रहा।
सुबह लोगों ने धनवंता बाई के शव को देखा, जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा परसवाड़ा पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कार्यवाही करते हुए आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है। वहीं मामले की तफ्तीश को लेकर जिला मुख्यालय से एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है। बहरहाल, पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। वहीं मामले पर परसवाड़ा पुलिस की कार्यवाही जारी है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.