---- विज्ञापन ----
News24
रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ युवक फायरिंग और तलवारों से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। नगर में सट्टेबाजी और जुआखोरी को लेकर चल रही रंजिश में स्टेशन रोड गुजराती चाल में बुधवार रात गोली चल गई। देसी कट्टे और तलवार से हुए जानलेवा हमले में एक युवक को चेहरे और कंधे पर छर्रे लगे हैं जबकि दूसरा युवक सिर पर तलवार लगने से गंभीर घायल हुआ है। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गए। दोस्तों और परिजन ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के मुताबिक स्टेशन पर साइकिल स्टेंड पर सट्टेबाजी और गुजराती की चाल में जुआखोरी चलती है। सट्टेबाजी और जुआखोरी की मुखबिरी को लेकर स्टेशन क्षेत्र के दो ग्रुपों के बीच विवाद चल रहा है। बुधवार रात इसी बात पर एक ग्रुप के आरोपियों ने दूसरे ग्रुप पर जानलेवा हमला कर दिया।
हालांकि, पुलिस इस गैंगवार को आपसी विवाद बता रही है। जीआरपी के अनुसार घटना में गुजराती चाल निवासी 35 वर्षीय सुनील उर्फ रिक्की पिता नितिन गायकवाड़ को दाहिने कंघे पर और चेहरे पर गोली के छर्रे लगे हैं तथा तलवार से सिर में चोट लगने पर शास्त्री नगर निवासी 35 वर्षीय सत्येंद्र पिता प्रदीप परिहार को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इस घटनाक्रम का एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें गोलीबारी और तलवारबाजी दिख रही है।
फिलहाल, इस मामले में पुलिस आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने को तैयार नहीं है पर जिले के एक बरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने दोनों आरोपियों को पकड़कर जीआरपी पुलिस को सौंप दिया है। सुनील उर्फ रिक्की ने बताया कि सत्येंद्र रात को उनके घर पर आया था। दोनों घर के बाहर निकले तभी हिमांशु व्यास, वैभव जायसवाल और उसके साथी आए। वैभव ने देसी कट्टे से सत्येंद्र पर फायर किया और हिमांशु ने सत्येंद्र के सिर पर तलवार मार दी। हमले का कारण पूछने पर सुनील ने बताया वैभव रंगदारी और हफ्तावसूली करता है। इसी कारण हमला किया है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.