---- विज्ञापन ----
News24
बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट की वारासिवनी पुलिस ने लोहे के पाइप चोरी करने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के द्वारा 107 नग लोहे के पाइप चुरा लिए गए थे, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज की गई थी। वहीं पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही आरोपियों के पास से 50 नाग पाइप भी जप्त किए गए हैं।
दरअसल, मामला वारासिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम कासपुर का है, जहां एक फार्महाउस में 17 फरवरी को अज्ञात चोरों के द्वारा 107 नग लोहे के पाइप चुरा लिए गए थे जिसकी शिकायत फार्महाउस के मालिक गोल्डी मसीह ने वारासिवनी थाने में दर्ज कराई थी। वहीं शिकायत के बाद पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में थी, जिन्हें शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों के पास से 50 नग लोहे के पाइप जप्त किए गए हैं। मामले में उपनिरीक्षक शशांक राणा ने बताया कि आरोपी विकास पिता यीशुलाल उम्र 28, वर्ष, फागुलाल पिता भोलाराम उम्र 30 वर्ष, राजीव पिता पीतमलाल उम्र 26 वर्ष, राजेंद्र पिता दशाराम उम्र 26 वर्ष, दुर्गा प्रसाद पिता दीनदयाल उम्र 26 वर्ष ये पांचों ही आरोपी ग्राम कासपुर के निवासी हैं, जिन्होंने पाइप चोरी कर आपस में बांट लिए थे। इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला पंजीबद्ध किया गया। वहीं न्यायालय में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.