---- विज्ञापन ----
News24
विपिन श्रीवास्तव,भोपाल: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत और एमपी में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण ने मध्यप्रदेश सरकार की नींद उड़ा दी है। यही वजह है कि बीते 24 घंटे में सीएम शिवराज 2 इमरजेंसी मीटिंग कर चुके हैं। चिंता जता चुके हैं, ऐलान कर चुके हैं कि अलर्ट हो जाएं, सावधान हो जाएं। वरना हालात मुश्किल भरे हो जाएंगे।
कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रान के खौफ, बढ़ते कोरोना के मामले और प्रदेश में तीसरी लहर की आंशका का डर, ये सब चिंता का विषय बन गए हैं। बाते 24 घंटे में सीएम शिवराज दो आपात बैठक कर चुके हैं। बुधवार को सीएम ने तमाम सांसदों, मंत्रियों, विधायकों अफसरों, जिला, ब्लॉक और पंचायतों की क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप से वर्चुअल बैठक की, जिसके बाद यह साफ कर दिया गया कि लॉक डाउन नहीं लगेगा, लेकिन सर्तक और सावधान रहना होगा।
RTPCR टेस्ट पर फोकस
सरकार का फोकस ज्यादा से ज्यादा RTPCR टेस्ट पर रहेगा। अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले यात्रियों पर खास निगरानी रहेगी। अभी सावधानी नहीं रखेंगे तो कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे पिछली बार की तरह दूसरे जिलों में फैलने लग जाएगा। यही बड़े शहर कोरोना विस्तार के कारण बनते हैं। जिला अस्पतालों में वेंटिलेटर , सिटी स्कैन मशीन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर समेत सभी उपकरण दुरुस्त रखने होंगे।
इस बीच सीएम शिवराज सीहोर जिले के सलकनपुर पहुंचे और सड़क पर उतरकर खुद लोगों को जागरूक किया। अपने हाथों से मास्क पहनाया।
सीएम ने सड़क पर उतरकर लोगों को पहनाया मास्क
भोपाल और इंदौर एक बार फिर बड़े हॉट स्पाट बन रहे हैं। सीएम कह चुके हैं कि बड़े शहरों से छोटे शहरों तक संक्रमण पहले की तरह ना फैले। यही वजह है कि सरकार की कसावट भोपाल से शुरू हुई है। सूबे के स्वास्थ मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी भोपाल की सड़कों पर उतरे, लोगों को मास्क पहनाते हुए वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने की अपील करने लगे।
इतना ही नहीं कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर सीएम की चिंता पर स्वास्थ अमला और प्रशासन भी एक्टिव मोड में आ गया। जिस आक्सीजन की कमी ने कोरोना की दूसरी लहर में कई लोगों की सांसें छीन ली थीं सबसे पहले उसी पर फोकस किया गया। एमपी में ऑक्सीजन की कमी के बाद नए बने 201 ऑक्सीजन प्लांट का आज ड्राई रन हुआ।
178 ऑक्सीजन प्लांट आक्सीजन देने के लिए तैयार हुए हैं जिन्हे देखने के लिए कलेक्टरों को ऑक्सीजन प्लांट जाकर हालात का मुआयना करने के सीएम ने निर्देश दिए। भोपाल में जिला कलेक्टर ने जिला अस्पताल जयप्रकाश नारायण अस्पताल में 2 हजार LPM के नए बने 2 ऑक्सीजन प्लांट का ड्राई रन किया।
भोपाल और इंदौर फिर बने कोरोना हॉट स्पॉट
बीते 24 घंटे के अंदर प्रदेश में कोरोना के कुल 17 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से राजधानी भोपाल में 9, इंदौर से 5, अशोकनगर में 1 और जबलपुर में 2 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं एक्टिव केस भी बढ़कर 124 हो गए हैं। अगर रिकवरी रेट की बात की जाए तो यहां 98 फीसदी
है।
प्रदेश में रोजाना 56 हजार टेस्ट हो रहे हैं, जिनमें से अब बढ़ाकर 70 हजार किए जाएंगे। अब तक 7 लाख 93 हजार 178 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं मौत की संख्या भी बढ़कर कुल 10 हजार 528 सामने आई है। इसके अलावा 7 लाख 82 हजार 526 लोग ठीक हुए हैं। बहरहाल, एमपी में अब तक तो नए वैरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है। लेकिन फिर भी लगातार बढ़ते कोरोना के मामले एमपी के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.