---- विज्ञापन ----
News24
शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के नरवर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरवर-शिवपुरी मार्ग ठाकुर बाबा के मंदिर के पास एक नरवर से शिवपुरी की ओर आ रही जायलो कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं चार घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घायलों में से एक अति गंभीर हालत में युवक को शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज से ग्वालियर के लिए रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार वाहन सवार डबरा पिछोर से शिवपुरी टीका कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आ रहे थे जहां उनका वाहन शिवपुरी-नरवर मार्ग ठाकुर बाबा मंदिर के पास बुक पर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है अन्य घायलों का उपचार जारी है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.