---- विज्ञापन ----
News24
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना टेस्ट के नाम पर मनमानी कीमत वसूलने वाले निजी अस्पतालों को चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने फिर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि सरकार ने कोविड के सभी टेस्टों के रेट तय किए हैं। जो भी तय रेट से अधिक पैसा लेगा उस अस्पताल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री विश्वास सारंग ने आगे कहा कि सरकार ने रैपिड एंटीजन टेस्ट के 300, आरटीपीसीआर के 500 और घर जाकर जांच करने पर 700 रुपए तय किए हैं। तय रेट से जो भी अस्पताल ज्यादा पैसे वसूल करता है तो उसकी लोग शिकायत करें और
उनपर हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। ध्यान देने वाली बात है कि कई निजी अस्पताल कोरोना टेस्ट के नाम पर मरीजों से मनमानी पैसा वसूलते हैं इसलिए ऐसे अस्पतालों के लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने चेतावनी दी है।
इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कहा कि
कोविड जांच के लिए और सेंटर बढ़ाए जाएंगे। सरकार का मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा जांच हो, जिससे कोरोना मरीजों की समय पर पहचान हो सके और उन्हें उचित इलाज मिल सके।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.