---- विज्ञापन ----
News24
रायसेन: मध्य प्रदेश के रयासेन जिले में कोरोना काल के बाद अचानक खुले स्कूलों में पढ़ाई को लेकर छात्र कितने तनाव में हैं, इसका एक गंभीर उदाहरण रायसेन जिले में देखने को मिला है। बीती देर रात भोपाल रायसेन नेशनल हाइवे 146 पर स्थित बेतवा नदी के 40 फीट ऊंचे जाखा पुल से 12वीं की एक छात्रा ने पेपर बिगड़ने के कारण छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। छात्रा की किस्मत अच्छी थी कि उस समय पुल से कूदते हुए कुछ स्थानीय लोगों ने देख लिया और तत्काल उसे पुलिस की मदद से छात्रा की जान बचा ली।
जानकारी के मुताबिक एक्सीलेंस स्कूल में पढ़ने वाली कॉमर्स की छात्रा का 12वीं बोर्ड का पेपर बिगड़ने से वह भारी तनाव में थी। वह जिला मुख्यालय से 28 किमी दूर ग्राम हिनोतिया की निवासी है। यह छात्रा पढ़ाई के लिए रायसेन के पटेल नगर में किराए के कमरे में रह रही थी। फरवरी में अचानक ऑन लाइन क्लास बंद हो गई और ऑफलाइन एग्जाम की घोषणा होने के बाद कई छात्र पढ़ाई की तैयारी ठीक से नहीं कर पाए, जिस कारण वह तनाव में तो है कि ऐसे में घर से अच्छे परिणाम का दबाब के कारण ऐसे जानलेवा कदम उठाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
मौके पर मौजूद लोगों ने छात्रा को पानी में गिरते देख लिया और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा छात्रा को पानी में से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चौकी सेंडोर के प्रभारी उप निरीक्षक राहुल भिड़े ने बताया की छात्रा कक्षा बारहवीं के लगातार पेपर बिगड़ने के कारण मानसिक तनाव में थी और इसलिए उसने यह कदम उठाया है। फिलहाल, इस पूरे मामले की हर बिंदु पर जांच की जा रही है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.