---- विज्ञापन ----
News24
madhya pradesh weather: अगले 4 दिन बाद पूरे मध्यप्रदेश में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो जाएगा. मौसम विभाग ने यह अनुमान जताया है. 27 जून से मध्यप्रदेश में तेज गरज के साथ बदरा बरसेंगे. इस दौरान तेज आंधी-तूफान भी आएगा. पिछले एक हफ्ते में मध्यप्रदेश में थम-थम कर हो रही बारिश का दौर 4 दिनों के लिए थम सकता है. हालांकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए बैतूल, बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है. विभाग ने इन जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया है.
प्रेदश के इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार, अगले 24 घंटों में राजधानी भोपाल, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, सागर और दमोह में गरज-चमक के साथ बारिश होगी. इसके अलावा छिंदवाड़ा और बैतूल में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
Daily weather report 23/06/2022 pic.twitter.com/BqL6pCFaWm
— Mausam Bhopal (@BhopalMausam) June 23, 2022 ">मध्यप्रदेश वेदर रिपोर्ट
पिछले 24 घंटे में इन जिलों में हुई बारिश
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान इंदौर, रीवा, शहडोल, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, सागर संभागों में हल्दी बारिश दर्ज की गई है.
26 जून से पूरे प्रदेश में एक्टिव होगा मानसून
मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि फिलहाल अरब सागर और बंगाल की खाड़ी ब्रांच एक्टिव नहीं है. इसके अलावा लो-प्रेशर एरिया बनना बंद हो गया है और इसी वजह से मानसून की बारिश का दौर थम गया है. हालांकि 26 जून से ओडिशा तट के पास बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती घेरा एक्टिव होने के संकेत मिल रहे हैं. अगर घेरा एक्टिव हुआ तो मध्यप्रदेश में बदरा जमकर बरसेंगे और उम्मीद के अनुसार बारिश होगी.
ग्वालियर-चंबल में देर से आएगा मानसून
इस साल ग्वालियर-चंबल में मानसून देरी से आएगा. मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर-चंबल में 4 दिन बाद ही बारिश के आसार बन रहे हैं. इसके साथ ही दतिया, नीमच, मन्दसौर, झाबुआ में अभी लोगों को मानसून का इंतजार करना पड़ रहा है..
बारिश-गरज-चमक के दौरान रखें ये सावधानियां
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि जब भी गरज-चमक हो और तेज बारिश आ जाए तो बिजली के उपकरणों का उपयोग न करें. इसके अलावा दो पहिया वाहनों को न चलाएं और पेड़ों के नीचे खड़े न हों.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.