---- विज्ञापन ----
News24
राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बुधवार की शाम एक पुराने जमीनी विवाद के बाद दो पक्षों में विवाद हुआ और देखते ही देखते इस विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया, जिसमें एक पक्ष के 2 लोगों के घायल होने के बाद गांव में भारी उपद्रव हुआ। इसमें ना सिर्फ राजगढ़ की पुलिस बल्कि गुना, सीहोर की पुलिस को भी बुलाना पड़ा। इतना ही नहीं रातभर एसपी प्रदीप शर्मा कलेक्टर हर्ष दीक्षित और खुद भोपाल आए। IG इरशाद वली भी मौके पर पहुंचे, जहां पूरे मामले को शांत कराया गया।
रातभर पुलिस गांव में गश्त करती रही, इसी बीच सुबह होते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद और एडीएम कमल चंद्र नागर ने दोनों पक्ष के लोगों को गांव की चौपाल में बैठाया और पूरे मामले को समझाइश दी जिसमें निष्कर्ष सामने आया कि यह विवाद 2 समाज या दो पक्षों का नहीं है बल्कि यह विवाद व्यक्तिगत है और एक जमीन को लेकर है। ऐसे में गांव में किसी तरह का कोई विवाद ना हो और लोग आपसी तालमेल के साथ रहे इसके लिए सभी को राजी कराया। ग्रामीणों ने भी इस बात को स्वीकारा साथ ही जिस जमीन का विवाद है, ग्रामीणों ने उसे हल करने के लिए प्रशासन से भी अपील की। दूसरे दिन फिर कलेक्टर एसपी मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस पूरे मामले में ग्रामीणों से चर्चा की और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
विवाद न बढ़े इसलिए करेणी में 60 शस्त्र लाइसेंस निरस्त
ग्राम पंचायत करेड़ी पोस्ट के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों के साथ ही करेणी के सभी शस्त्र लाइसेंस प्रशासन ने निलंबित कर दिए हैं। बता दें कि इन शस्त्रों की संख्या 60 है, सभी लाइसेंस गुरुवार की सुबह 11 बजे ही निलंबित कर दिए गए।
खुजनेर टीआई और सूबेदार सहित अन्य पुलिसकर्मी घायल
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस तेजी से गांव की तरफ गई थी। इस दौरान ग्रामीणों ने उनके वाहनों पर पथराव किया। इस पथराव में एसडीएम पल्लवी वैद्य तहसीलदार आरएल बागड़ी, थाना प्रभारी उमेश यादव के वाहन में तो तोड़फोड़ हुई। इसके अलावा खुजनेर टीआई रजनीश सिरोठिया और यातायात प्रभारी योगेंद्र मरावी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। घटना और बड़ा रूप ले लेती यदि टीआई उमेश यादव और तहसीलदार आर एल बागड़ी समय पर नहीं पहुंचते। उन्होंने पथराव की चिंता न करते हुए मौका स्थल पर पहुंचकर घरों में लगी आग के बीच से उसमें फंसे लोगों को बचाने का भरसक प्रयास किया। हालांकि, इससे पहले ही लोग वहां से जा चुके थे, टीआई और तहसीलदार की इस भूमिका पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित आईजी ने उनकी प्रशंसा
और पढ़िए - क्राइम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.