---- विज्ञापन ----
News24
भोपाल। मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर घमासान मचा हुआ है। चुनाव का मसला सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा है। बीजेपी और कांग्रेस ने पार्टी स्तर पर 27% आरक्षण देने की घोषणा की है। इसी बीच बसपा (बहुजन समाज पार्टी) ने बड़ा ऐलान किया है। बसपा राज्यसभा सासंद रामजी गौतम ने एमपी में 52% सीटों में ओबीसी को टिकट देने का ऐलान किया है। बसपा ने सरकार पर SC में कमजोर पैरवी का करने आरोप लगाया है।
बसपा राज्यसभा सासंद रामजी गौतम ने ट्वीट कर लिखा है कि MP में पहले congress और BJP ने पंचायत और निकाय चुनाव ओबीसी को 27% आरक्षण देने का वादा किया था। उच्चतम न्यायालय ने शिवराज जी की सरकार ने कमजोर पैरवी की वजह से obc का आरक्षण ख़त्म कर दिया। अब दोनों पार्टियां कह रही हैं 27% सीट देंगे। आप 27% , BSP (MP यूनिट) 52% सीट obc को देगी जयभीम।
बता दें कि बिना ओबीसी आरक्षण के एमपी पंचायत और निकाय चुनाव कराए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद OBC वर्ग को लेकर एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है. अब पार्टी स्तर पर ओबीसी आरक्षण लागू किया जा रहा है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी निकाय चुनाव में 27 फीसदी ओबीसी वर्ग को टिकट देंगी। वहीं बसपा ने अब 57 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान कर दिया है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.