---- विज्ञापन ----
News24
अनूपपुर: त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मध्य प्रदेश अनूपपुर जिले के 70 गुंडे-बदमाश एवं 69 निगरानी शुदा बदमाशों की एसपी के निर्देशन में चेकिंग करायी गई। निगरानी बदमाशों को थाने बुलाते हुए उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि किसी भी प्रकार की लोक शांती को प्रभावित न करें।
नगरीय निकाय निर्वाचन को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये जिले के समस्त थाना प्रभारियों को गुंडा बदमाश एवं निगरानी बदमाशों की चेकिंग के लिए अनूपपुर एसपी अखिल पटेल ने निर्देषित किया था। इसी क्रम में थाना कोतवाली में 10 गुंडा बदमाश, 8 निगरानी बदमाश, थाना चचाई में 19 गुण्डे, 6 निगरानी बदमाश। थाना जैतहरी में 13 गुण्डा बदमाश।
17 निगरानी बदमाश, थाना राजेन्द्रग्राम में 4 गुंडा बदमाश, 5 निगरानी बदमाश, थाना अमरकंटक में 9 गुण्डे, थाना करनपठार में शून्य गुंडा बदमाश, 3 निगरानी बदमाश, थाना कोतमा में 2 गुण्डा बदमाश, 10 निगरानी बदमाश, थाना भालूमाड़ा में 3 गुण्डे ,11 निगरानी बदमाश।
थाना बिजुरी में 3 गुण्डे-बदमाश, 10 निगरानी बदमाश, थाना रामनगर में 7 गुंडा बदमाश, 4 निगरानी बदमाश इस प्रकार 70 गुंडे बदमाश, 69 निगरानी बदमाशों को थाने बुलाते हुये उन्हे हिदायत दी गई की किसी भी प्रकार की लोक शांती को प्रभावित न करें।चुनाव शांति पूर्ण करवाने के उद्देष्य से पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा की गई। इस प्रभावी कार्यवाही से गुंडा बदमाश। एवं निगरानी बदमाशों पर निष्चित रुप से अंकुष लगेगा और उनकी संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित होगा।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.