---- विज्ञापन ----
News24
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सनकी आशिक पर प्यार की ऐसी सनक चढ़ी कि उसने प्रेमिका की हत्या ही कर डाली। मामला जिले के बैजल कोठी इलाके का है जहां सोमवार रात को प्रेमिका की दूसरी जगह सगाई होने से नाराज होकर युवक ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद पुलिस प्रेमी की तलाश में जुटी ही थी कि इसी बीच मंगलवार अल सुबह प्रेमी की भी लाश गोले के मंदिर इलाके में पड़ी मिली, आशंका है कि प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुदकुशी की है।
बता दें कि सोमवार की रात मुरार के छह नंबर चौराहे के पास रहने वाली 21 साल की युवती अपनी बहन के साथ मुरार से सब्जी लेकर लौट रही थी। इसी दौरान बैजल कोठी के पास सामने से आए एक नकाबपोश बाइक सवार ने उसको गोली मार दी और भाग निकला। आस-पास के लोगों की सूचना के बाद युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं युवती को गोली मारने वाले शख्स की पहचान गिर्राज कटारे के रूप में हुई। पुलिस आरोपी को तलाश रही थी इसी बीच मंगलवार सुबह प्रेमी गिर्राज की लाश भाऊ साहब की पोतनीस इलाके में मिल गई। लाश के पास बाइक और कट्टा पड़ा मिला है, गोली लगने से गिर्राज की मौत हुई है। पुलिस को आशंका है कि गिर्राज ने साक्षी को गोली मारने के बाद खुदकुशी की है।
गिर्राज के बड़े भाई ने बताया कि गिर्राज और साक्षी एक दूसरे को प्रेम करते थे। गिर्राज JK टायर कंपनी में काम करता था, गिर्राज पिछले 5 साल से साक्षी की पढ़ाई का खर्च भी उठा रहा था, दोनों की शादी के लिए परिवार वाले भी राजी थे। लेकिन इसी बीच साक्षी की 4 अप्रैल को सगाई शिवपुरी जिले के मोती में हुई थी। 12 मई को गिर्राज को इस बात का पता चला तो उसने साक्षी और उसके पिता को समझाया, लेकिन वो रिश्ता तोड़ने को राजी नही हुए।
इसके बाद गिर्राज के भाई और भाभी साक्षी के परिवार वालों से बात करने गए, लेकिन साक्षी और उसके पिता ने कहा कि उनकी जातियां अलग है लिहाज़ा गिर्राज से रिश्ता नही कर सकते हैं और हमारी जाति वाले शिवपुरी के लड़के से ही शादी करने की बात कही। अगले महीने 21 जून को साक्षी की शादी होना थी। जब साक्षी और उसके परिवार वाले नही माने तो इसी बात को लेकर गिर्राज नाराज था और उसने कट्टे से साक्षी की गोली मारकर हत्या कर दी। और फिर सम्भवतः खुद को गोली मार ली।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.