---- विज्ञापन ----
News24
भोपाल: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को पीएम आवास योजना की राशि ट्रांसफर करेंगे। कार्यक्रम वर्चुअली होगा जिसमें सीएम 3.50 लाख ग्रामीणों के खातों में 875 करोड़ रुपए सहायता राशि वितरित करेंगे। शुक्रवार दोपहर 12 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में कार्यक्रम का आयोजन होगा। अब तक एमपी में 23.07 लाख आवास बनाकर हितग्राहियों को सौंपे गए। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज हितग्रियों के साथ वर्चुअली संवाद भी करेंगे।
क्या है सब्सिडी पाने के तरीके
पीएम आवास योजना व्यक्ति को पहले रिजस्ट्रेशन कराना होता है। जो भी हितग्राही रजिस्ट्रेशन कराता है उसे होम लोन पर CLSS(क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी) प्रदान की जाती है। इस सब्सिडी के तहत लाभार्थियों को अधिकतम 2.67 लाख रुपए की छूट प्रदान की जाती है।
और पढ़िए – सुप्रीम कोर्ट से भाजपा विधायक नितेश को झटका 10 दिन में सरेंडर करने का आदेश
कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ
योजना के तहत ऐसे आवेदक जिनके पास पक्का मकान नहीं है। साथ ही आवेदक किसी सरकारी योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए। इडब्लूएस कैटेगरी में आवेदन के लिए आवेदक की सालाना आय 3 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.