---- विज्ञापन ----
News24
सतना: मध्य प्रदेश के सतना के ग्राम मढ़ी में खेत की नरवाई से अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि खेतों के बीच में बने घर को अपनी चपेट में ले लिया जिससे एक घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। वहीं इस आगजनी में नाहर सिंह की पूरी गृहस्थी जलकर बर्बाद हो गई।
दरअसल, खेत की नरवाई से लगी आग हवा के साथ फैलती हुई ग्राम मढ़ी पहुंची थी जहां पर खेत की नरवाई से लगी आग ने एक घर को चपेट में ले लिया जिससे यह घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
ग्रामीणों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची लेकिन जब तक घर पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, मौके पर तहसीलदार अमरपाटन डॉक्टर शैलेंद्र शर्मा थाना प्रभारी संदीप भारतीय पहुंचे थे जहां पर उनके द्वारा परिवार से बातचीत की गई।
वहीं मदद के बाद भी नाहर सिंह के घर में रखा सामान नहीं बचा सके। अनाज व बच्चों की कॉपी किताब भी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। वहीं आग बुझाने में लगी एक बच्ची भी आग की चपेट में आई है जिससे वह घायल हो गई।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.