---- विज्ञापन ----
News24
विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: मध्य प्रदेश में पहली बार एक महिला कॉन्स्टेबल अब पुरुष कॉन्स्टेबल के रूप में काम करेगी। जी हां, चौंकिए मत एक महिला अपना जेंडर चेंज कराकर पुरुष की पहचान से डिपार्टमेंट में काम करेगी। राज्य में ऐसा पहली बार हुआ है, जिसमें सरकार ने अपने कर्मचारी को जेंडर चेंज कराने की अनुमति दी है।
मध्यप्रदेश की महिला पुलिस कॉन्स्टेबल अब पुरुष कॉन्स्टेबल के रूप में नौकरी करेगी। दरअसल, मध्य प्रदेश में पहली बार राज्य सरकार के गृह विभाग ने महिला पुलिस कांस्टेबल के आवेदन के बाद उसे जेंडर चेंज कराने के लिए परमिशन लेटर जारी किया है। जेंडर चेंज कराने की प्रोसेस पूरी होने के बाद महिला की पहचान पुलिस कांस्टेबल के रूप में ही होगी।
न्यूज 24 से बातचीत करते हुए मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि "महिला आरक्षक में प्रारंभ में पुरुष जैसे लक्षण उसको प्रतीत हुए थे, इसके लिए उसने चिकित्सकों से सलाह भी ली थी और चिकित्सकों ने उन्हें परिवर्तन की सलाह दी। वहीं मनोचिकित्सक दिल्ली, गांधी मेडिकल कॉलेज और ग्वालियर के भी हमारे जयारोग्य चिकित्सालय के डॉक्टरों की सलाह भी इसी तरह की आई थी, जो कि केंद्र के भारत सरकार के गजट में प्रकाशन उसने विधिवत आवेदन देकर कराया था, चूंकि जेंडर परिवर्तन व्यक्ति के स्वयं का अधिकार है वो किस जेंडर में रहना चाहता है तो उसकी अनुमति जेंडर परिवर्तन की मध्य प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने दी है।
जानकारी के मुताबिक महिला कॉन्स्टेबल मध्यप्रदेश के 1 जिले में पदस्थ है। बचपन से ही जेंडर आईडेंटिटी डिसऑर्डर की प्रॉब्लम होने के चलते महिला ने पुलिस मुख्यालय को आवेदन दिया था। महिला आरक्षक को बचपन से Gender Identity Disorder की पुष्टि राष्ट्रीय स्तर के मनोचिकित्सक़ों द्वारा की गयी।
महिला आरक्षक लगातार पुरुषों की भांति समस्त पुलिस कार्य जिले में सम्पादित कर रही थी। महिला पुलिस कांस्टेबल द्वारा जेंडर चेंज कराने का आवेदन 2019 में दिया गया था, जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग से अनुमति के लिए मार्गदर्शन मांगा था। 1 दिसंबर को महिला के जेंडर को चेंज कराने का आदेश ग्रह विभाग द्वारा पुलिस मुख्यालय को दिए गए हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.