---- विज्ञापन ----
News24
मंदसौर: गर्मी के मौसम में घर-घर में खाने का जायका बढ़ाने वाला प्याज इन दिनों अपनी बदहाली पर खुद आंसू बहा रहा है। प्याज की घटती कीमतों का आलम यह है की, मध्य प्रदेश की मंदसौर मंडी में किसान द्वारा मेहनत कर उगाया हुआ प्याज वह मंडी में ही छोड़कर जाने को मजबूर है। दरअसल, किसानों को प्याज के इतने दाम भी नहीं मिल पा रहे हैं की वे अपनी लागत मूल्य निकाल सके।
कुछ वक्त पहले तक जिस प्याज के दाम आसमान छू रहे थे तो वहीं आज इसी प्याज की कीमत किसानों को खून के आंसू रुला रही है। मंदसौर की कृषि उपज मंडी में उज्जैन और रतलाम जिले से प्याज लेकर आ रहे किसानो को दो से तीन दिन तक मंडी में रुकने के बाद भी प्याज के मात्र 25 रुपए क्विंटल यानी 25 पैसे प्रतिकिलो तक ही मिल पा रहे हैं।
बेहतर से बेहतर किस्म का प्याज भी कृषि उपज मंडी में 400 रुपए क्विंटल यानी 4 रुपए किलो से ज्यादा नहीं बिक रहा। परेशान किसान बता रहे हैं कि, उन्हें उज्जैन से एक क्विंटल प्याज मंदसौर मंडी में लाने में ही 200 रुपए प्रति क्विंटल का खर्चा आ रहा है। जबकि एक क्विंटल प्याज बोवने में ही किसान को एक हजार रुपए की लागत आती है। लेकिन यहां उसी एक क्विंटल प्याज के मात्र 25 रुपए से 400 रुपए तक बड़ी मुश्किल से मिल पा रहे हैं।
किसानों के अनुसार फसल का लागत मूल्य निकलना तो दूर, वे अभी प्याज मंडी तक लाने का भाड़ा भी नहीं निकाल पा रहे हैं। किसानों की मांग है कि, सरकार उनकी आय दुगुनी ना करे लेकिन प्याज की घटती कीमतों को संभाल लें ताकि किसान फसल का लागत मूल्य निकाल सके।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.