---- विज्ञापन ----
News24
छिंदवाड़ा: सच कहते हैं कि किस्मत का लिखा कोई नहीं टाल सकता। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में ऐसा ही एक वाकया सामने आया जब हाथों में मेहंदी लगाए अपने सुनहरे जीवन की आस लिए दुल्हन की डोली की जगह अर्थी में घर से विदा होना पड़ा ।
छिंदवाड़ा के बुधवारी बाजार में रहने वाली 29 वर्षीय युवती मेघा काले पिता प्रमोद महादेव काले की शुक्रवार को पुणे से बारात आने वाली थी। शादी की तैयारियां हो चुकी थीं। दुल्हन को हल्दी और मेहंदी भी लग चुकी थी, सारे मेहमान आ चुके थे।
इस वजह से गई दुल्हन की जान
हंसी-खुशी का माहौल था, अचानक ही खाना खाने के दौरान उसके गले में ढोकले का टुकड़ा फंस जाने के कारण उसे स्थानीय आनंद हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ऐसे में जिस दुल्हन को घर से डोली में विदा होना था उसे आज अर्थी पर घर से जाना पड़ा और बेटी की शादी के अरमान सजाए हुए पालकों को अपनी दुल्हन बनी बेटी को मुखाग्नि देनी पड़ी। एक पल पहले जहां घर में हर तरफ खुशी-खुशी का माहौल था वह मातम में बदल गया ।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.