---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक अजीबोगरीव घटना सामने आई है। यहां के दंगवाड़ा गांव में एक साथ तीन लोगों की शादी हो रही थी। शादी की रस्म के दौरान सात फेरों के वक्त अचानक बिजली चली गई। परिवार वालों ने बिजली का काफी देर तक इंतजार किया लेकिन इसके नहीं आने पर दूल्हे और दुल्हनों को सात फेरे करवाए गए।
इसी दौरान अंधेरे में दुल्हनें बदल गईं और पंडित ने बदली हुई दुल्हनों के साथ दूल्हों के फेरे भी करवा दिए। जब दोनों दूल्हे अपनी दुल्हनों को घर ले गए तब हकीकत पता चली तो विवाद की स्थिति बनी और बाद में किसी तरह समझौता हुआ।
दरअसल उज्जैन जिले के इंगोरिया थाना क्षेत्र के असलाना गांव में भील समाज के वधु पक्ष की तीन बहनों की शादी थी। फेरों के बाद दो दुल्हनें शुक्रवार को दंगवाड़ा आई। गणेश की शादी निकिता नाम की दुल्हन के साथ होनी थी लेकिन जब फेरे होने लगे तो बिजली गुल हो गई। इस कारण दुल्हन बदल गई और निकिता के फेरे गणेश के साथ न होकर रामेश्वर के साथ हो गए। दूसरी दुल्हन ने गणेश के साथ फेरे ले लिए।
दरअसल दुल्हनें घूंघट में थी और दोनों की ड्रेस भी एक जैसी थी। इस कारण किसी को कुछ पता नहीं चला और हर कोई विवाह की रस्मों में मशगूल रहा। लेकिन अगले दिन जब दुल्हनों की विदाई हुई और दूल्हें उनको लेकर अपने-अपने घर पहुंचे तो सच्चाई समाने आने पर सबके होश उड़ गए।
मौके पर विवाद की स्थिति बन गई। दो दिनों तक चले विवाद के दोनों परिवारों के बीच ने समझौते के लिए बीच का रास्ता निकाला। दोनों पक्षों ने पंडित से बात की और फिर से पूजन आदि करवाकर फेरों की रस्म निभाई गई। इसमें जिस दूल्हे के साथ जिस दुल्हन की शादी होनी थी उसकी शादी कराई जिसके बाद मामला शांत हुआ।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.