---- विज्ञापन ----
News24
अमृतांशी जोशी, भोपाल: आम जनता की जेब पर महंगाई का एक और झटका लगा है। कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में 102.50 रुपए की बढ़ोतरी की है। रविवार रात से नई कीमत लागू हो गई। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी अब 19 किलो के सिलेंडर के दाम 2362.50 रुपए हो गया है। वहीं पांच किलो के सिलेंडर के दाम 657 रुपये पहुंच गया है, इससे पहले 1 अप्रैल को 268 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। वहीं सिलेंडर महंगा होने से अन्य चीज़ों के दाम पर भी असर पड़ेगा।
दरअसल, आम जनता की जेब पर महंगाई की एक और मार पड़ी है। सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस के दाम में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी की है। ये दाम 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर पर बढ़ाए गए हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। यह बढ़ोत्तरी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में की गई है।
और पढ़िए – चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ पहली व्यक्तिगत बातचीत के लिए जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी
पिछले महीने भी एलपीजी सिलेंडरों के दामों में बड़ा इजाफा हुआ था। उस दौरान 1 अप्रैल को कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 268.50 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई थी। बता दें कि पिछले तीन महीनों में कमर्शियल रसोई गैस में अब तक कुल 448.50 रुपये की वृद्धी हो चुकी है। वहीं घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं की बात करें तो 22 मार्च को बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.