---- विज्ञापन ----
News24
भोपाल: विश्व भर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International yoga day 2022) मनाया जा रहा है। इसके चलते हर जगह अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सीएम निवास स्थित पंडाल में छात्रों के साथ जमकर योगा किया। सीएम ने इस कार्यक्रम में योग का महत्व बताया और प्रदेश में योग आयोग बनाने का ऐलान किया है।
योग का मतलब शरीर का व्यायाम नहीं है, बल्कि मन, बुद्धि, तन आदि का शुद्धिकरण है - सीएम
मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए योगा के फायदे गिनाएं और कहा कि योग करने से इंसान का मन शुद्द होता है और शरीर भी स्वस्थ्य रहता है। सीएम ने कहा कि योग का मतलब शरीर का व्यायाम नहीं है, बल्कि मन, बुद्धि, तन आदि का शुद्धिकरण है। शिवराज सिंह ने बच्चों से ये अपील भी की के वे हर रोज कम से कम 45 मिनट तक योग जरुर करें। उन्होंने कहा कि पिछले साल कोविड हुआ, लेकिन योग व प्रणायाम से इसपर नियंत्रण पाया गया। मैं भी कोविड संक्रमित हुआ, लेकिन योग से उस पर जल्द नियंत्रण पाया । मेरा आक्सीजन लेवल भी सामान्य रहा। योग के कारण ही कोविड आया और छूकर चला गया। फेफड़ों तक कोविड पहुंचा ही नहीं।
मध्यप्रदेश में जल्द शुरु होगा योग आयोग -सीएम शिवराज
योग दिवस के अवसर पर छात्रों के साथ आसन लगाने के बाद सीएम ने कहा कि राज्य के स्कूलों में अब योग की शिक्षा भी दी जाएगी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इससे छात्रों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में जल्द ही योग आयोग भी बनेगा। सीएम के मुताबिक, आयोग के गठन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं और जल्द ही यह आयोग अपना काम भी शुरू कर देगा। इसके गठन से योग करने वालों को भी नौकरी के अवसर मिलेंगे।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.