---- विज्ञापन ----
News24
हेमंत शर्मा, इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अलग- अलग कमरों से पांच युवक और पांच युवतियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है। युवतियां महाराष्ट्र और कोलकत्ता की बताई जा रही हैं। फिलहाल, सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
दरअसल, इंदौर की लसूड़िया थाना पुलिस को एक व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी कि तुलसी नगर स्थित वेलेंटाइन होटल में अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। सूचना मिलते की पुलिस की टीम ने होटल में ग्राहक बन दबिश दी और अलग-अलग कमरों से पांच युवक और पांच युवतियों को आपत्तिजनक स्थित में पकड़ा। सभी को थाने लाकर पूछताछ की तो पता चला की पांचों युवती महाराष्ट्र और कोलकत्ता से एजेंट के माध्यम से इंदौर लाई गई हैं।
और पढ़िए - CG: फर्जी नक्सली बनकर लोगों को बनाते थे अपना शिकार, 6 आरोपी गिरफ्तार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
युवतियों ने बताया कि गरीबी और बेरोजगारी के चलते वो इस धंधे में आईं। वहीं पुलिस ने होटल में रैकेट चलाने वाले मुख्य आरोपी शुभम सिसोदिया को पकड़ा है जो पूरा रैकेट का संचालन करता था। आरोपी शुभम ग्राहक से एक हजार रुपए से तीन हजार रुपए तक लेता था और युवतियों को उसमें हिस्सा देता था। बाकी के पैसे खुद रख लेता था।
फिलहाल, पुलिस आरोपी शुभम और पांचों युवतियों से पूछताछ कर रही है कि वो कितने समय से देह व्यापार का धंधा इस होटल में चला रहे थे और किस एजेंट के माध्यम से युवतिया इंदौर लाई गईं हैं। वहीं पुलिस जांच के बाद होटल पर भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
और पढ़िए - क्राइम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
.
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.