---- विज्ञापन ----
News24
श्योपुर: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में सड़क हादसा हो गया। शादी का कार्ड लगा कर घर लौट रहे पिता-पुत्र की बाइक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इस दौरान हादसे में दो की मौत, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को जिला अस्पताल से राजस्थान के कोटा रेफर कर दिया गया है। मृतक युवक की शादी होने वाली थी। फिलहाल, मानपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मोर्चरी में रखा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
मामला श्योपुर-पाली हाईवे पर बगडुआ फीडर के पास का है, जहां पर तेज रफ्तार से जा रहे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक पर सवार हरिओम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मांगीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। आपको बता दें कि, अपनी शादी में राजस्थान के रणथम्भौर स्थित गणेश जी को निमंत्रण देकर हरिओम अपने पिता मांगीलाल के साथ गांव कानपुर लौट रहा था। मृतक हरिओम की 3 मई को शादी होनी थी, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था और हरीओम की हादसे में मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि,टक्कर मारकर फरार हुआ ट्रेक्टर भी एक किलोमीटर आगे जाकर पलट गया। इस दौरान ट्रेक्टर चालक की भी नीचे दबने से मौत हो गई। सब इंस्पेक्टर माधवी सत्य का कहना है कि,श्योपुर की ओर से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत गई। एक घायल है, वहीं ट्रेक्टर भी आगे जाकर पलट गया, जिससे ट्रेक्टर चालक की भी मौत हो गई।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.