---- विज्ञापन ----
News24
सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के माड़ा निरीक्षक ने एक प्रेमी युगल की शादी कराई। लड़का और लड़की दोनों एक ही जाती से हैं। परंतु लड़के के परिजन को यह मंजूर नहीं था। उन्होंने उस पर बंदिशें लगा रखी थी, इसके बाद दोनों प्रेमी युगल थाने जा पहुंचे। यहां दोनों को बालिग जानकर उन्हें पुलिस की सहायता मिली।
जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व रजमिलान की से रेखा साहू की मुलाकात दिलीप साहू से हुई और दोनों में प्रेम हो गया। यह बात उनके परिजनों को जब पता चली तो दोनों के परिवार वालों ने सूज भूज दिखाकर बात आगे बढ़ाई पर शादी कराने को लेकर लड़के के परिजन आनाकानी करते रहे और दोनों का प्यार परवान चढ़ते चढ़ते रह गया।
अंत में प्रेमी युगल को थाने में परिजन से सुरक्षा की गुहार लगानी पड़ी, जहां पुलिस ने दोनों के परिवार वालों को थाने बुलाया और उन्हें शादी के लिए रजामंद किया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने एक पुजारी का इंतजाम किया और माड़ा के एक मंदिर में दोनों की शादी कराई गई।
दोनों ने ईश्वर को साक्षी मानकर मंदिर में सात फेरे लिए जिसके बाद उन्होंने माड़ा निरीक्षक का आशीर्वाद लेकर उन्हें धन्यवाद दिया। आमतौर पर अपराधियों के पीछे भागती पुलिस और दिन भर थका देने वाली माथापच्ची के बाद पुलिस के इस सराहनीय कार्य की हर और प्रशंसा हो रही है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.