---- विज्ञापन ----
News24
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर: आज के दौर में अच्छी हाइट पर्सनैलिटी आपको एक सुनहरा व्यक्तित्व देती है, लेकिन हमारे समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनकी हाइट बहुत कम होती है, ऐसे में कम हाइट के चलते जिंदगी में उन्हें हर मोड़ पर टफ फाइट करनी पड़ती है। ऐसे लोगों का कम हाइट के चलते लोग मजाक भी बनाते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर के तारागंज क्षेत्र में रहने वाले अंकित कुष्ठी समाज के हंसी मजाक और चुनौतियों के विपरीत आगे बढ़ते हुए पढ़ लिख तो गए, लेकिन नौकरी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर भी हो गए। क्योंकि लोग उन्हें पढ़ा लिखा होने के बाबजूद भी कम हाइट के चलते नॉकरी नहीं देते हैं। लेकिन कहा जाता है कि उम्मीद की किरण कभी छोड़नी नहीं चाहिए और कुछ ऐसा ही अंकित के जीवन में घटा, जब क्षेत्रीय विधायक की एक पहल से अब उसके पास एक नहीं दर्जनों नौकरी के ऑफर सामने आ गए हैं।
तस्वीरों में दिख रहा यह कोई 12-14 साल का छोटा बच्चा नहीं है, बल्कि यह 28 साल का PGDM पासआउट होनहार अंकित है, इनकी हाइट 3 फुट 7 इंच होने के चलते इन्हें नॉकरी नहीं मिल रही थी। इस बीच ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक के पास अंकेश अपने मां के आधार कार्ड के काम के लिए पहुंचा और जब विधायक ने उसके बारे में जाना तो वह भी हैरान रह गए।
1 दिन का विधायक बनाने का किया ऐलान
विधायक ने सोशल मीडिया के जरिए अंकेश की पर्सनलिटी, पढ़ाई के बारे में बताते हुए जॉब के लिए मदद करने की अपील की, बस फिर क्या अंकेश को दर्जनों नौकरी के ऑफर आने लगे। अंकेश को लेकर विधायक प्रवीण पाठक का कहना है कि वह ग्वालियर दक्षिण विधानसभा का यूथ आइकन, ऐसे में जब उन्हें मालूम चला कि वह पढ़ाई में होशियार है लेकिन उसे रोजगार नहीं मिल रहा तो मेरी ओर से यह छोटा प्रयास किया गया। ऐसे में लोगों को भी धन्यवाद देता हूं जो इसकी मदद के लिए आगे आए हैं। विधायक पाठक ने अंकित को आने वाले दिनों में 1 दिन का विधायक बनाने का भी ऐलान कर दिया है। उस दिन विधायक प्रवीण पाठक अवकाश पर रहेंगे और पूरे दिन अंकेश क्षेत्र के लोगों की समस्या के साथ प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेगा।
सीएम से की IAS बनने के लिए मदद की अपील
वहीं News24 मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की टीम अंकेश के घर पहुंची और उसके जीवन के बारे में जाना तो उसने अपने सपनों के बारे में खुलकर बताया और सीएम शिवराज सिंह चौहान से अपील करते हुए गुहार लगाई। हमारे संवाददाता करण मिश्रा से खास बातचीत करते हुए अंकेश ने बताया कि उसका परिवार शुरू से ही आर्थिक संकट के दौर से गुजरा है, ऐसे में उसका आईएएस ऑफिसर बनने का सपना चकनाचूर होता हुआ नजर आ रहा है। यदि सीएम उसकी मदद करते हैं तो वह आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है।
अंकित की जिंदगी की यह कहानी लोगों के लिए एक बड़ा संदेश है क्योंकि उसकी मां बीड़ी के एक कारखाने में काम करती है और पिता एक सिलाई की दुकान चलाते हैं, ऐसे में शरीर का विकास नहीं होना और फिर पढ़ाई के बावजूद नौकरी ना मिल पाना घर के लोगों के साथ ही अंकेश के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका था। लेकिन अब वह ऑफर वाली जगहों पर जाकर इंटरव्यू दे रहा है और जल्द ही किसी दफ्तर या कम्पनी में नौकरी करता हुआ भी दिखाई देगा। हालांकि, अंकेश ड्रीम है कि वह तैयारी करके आईएएस ऑफिसर बने और देश की सेवा करें।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.