जबलपुर: जिनके घर मासूम की किलकारी नहीं गूंजती या जिस घर में बच्चे नहीं होते वे भगवान के इस रूप को देखने के लिए तरसते रहते हैं। जब भगवान को इस रूप को कोई फुटपाथ पर छोड़कर चला जाए तो ये नजारा देखकर भला किसका कलेजा मुंह को न आ जाएगा। जबलपुर में भी ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला जिसे देखकर लोगों का दिल पसीज गया। बालिका की फ्रॉक पहनाकर बच्चे को रोता-बिलखता कोई छोड़ गया। जब कॉलेज छात्रों ने ये नजारा देखा तो उन्होंने पुलिस को खबर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बालक को अस्पताल पहुंचाया।
मामला ओमती इलाके के पॉलिटेक्नीक गेट के सामने का है। यहां फुटपाथ पर कोई बच्चा छोड़ गया। बच्चे की उम्र एक साल से भी कम थी। वो फ्रॉक पहने हुए था और रो रहा था। वहां से गुजर रहे छात्रों ने तुरंत पुलिस को फोन किया और पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को मातृछाया में रखवाया। मासूम के पास दो डॉग भी बैठे थे।
हालांकि उन्होंने बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया था। बच्चे के चेहरे पर चोट के निशान थे। डिस्पोजल कटोरी में कोई चावल और बिस्किट रख गया था। पॉलिटेक्नीक गेट पर तैनात गार्ड ने बताया कि बच्चा काफी समय से अकेला है। एक रिक्शावाला वहां छोड़कर उसे गया है। इतनी ठंड में बिना स्वेटर पहने बालक ठंड से कांप रहा था।
पुलिस ने किया ऐसा कि सभी ने कहा वाह:
इधर बच्चे ने शौच कर दिया था। आरक्षक वीरेंद्र सिंह ने तुरंत बच्चे को उठा लिया और उसका शौच साफ किया। तभी एक राहगीर ने गर्म कपड़ा खरीदकर बच्चे को पहनाया। हर किसी की आंखों में मासूम का चेहरा घूम रहा था जो आंखे नम कर रहा था। पुलिस का अनुमान है कि मासूम के साथ मारपीट की गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकलवा रही है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.